नवाज का पार्टी सदस्यों को बिना अनुमति पाकिस्तानी सेना से न मिलने का निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 01:00 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) प्रमुख नवाज शरीफ ने अपने पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी नेतृत्व की पूर्व अनुमति के बिना पाकिस्तानी सेना और खुफिया विभाग से नहीं मिलने के सख्त निर्देश जारी किये हैं। शरीफ ने गुरुवार को कहा,  मैं अपनी पार्टी को निर्देश जारी कर रहा हूं कि भविष्य में, पार्टी का कोई भी सदस्य व्यक्तिगत रूप से अथवा पार्टी स्तर पर सेना और उससे संबंधित एजेंसियों के किसी भी प्रतिनिधि के साथ बैठक नहीं करेगा।

शरीफ ने पाकिसतान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार और सेना के साथ नजदीकी संबंधों के परिप्रेक्ष्य में ट्वीट किया , हाल की घटनाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सात परदों के पीछे छुपकर कैसे बैठकें की जाती है और कैसे इन मामलों को विशिष्ट रंग देकर कुछ और लोगों को प्रचारित किया जाता है। यह खेल अब समाप्त होना चाहिए। उन्होंने प्रधान मंत्री इमरान खान को एक निर्वाचित नहीं बल्कि पाकिस्तान सेना की ओर से चयनित उम्मीदवार करार दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News