अमरीका की पाक को दाे टूक, अपने देश में पनप रहे अातंकवाद पर लगाम कसे

Tuesday, Sep 27, 2016 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण के बाद पाकिस्तान चाराें तरफ से घिर गया है। भारत के बाद अब अमरीका ने भी पाकिस्तान काे नसीहत दी है कि वह अपने देश में पनप रहे अातंकवादी संगठनों पर लगाम लगाए।खासकर उन संगठनों पर जो पड़ोसी देशों पर आतंकी कार्रवाई कर रहे हैं।

आतंकी खतरे से निपटे पाक
अमरीका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकवादी खतरे से निपटने के लिए उसकी क्षमता बढ़ाने पर है। उन्होने कहा कि पाकिस्तान की सरकार चरमपंथियों के खिलाफ अभियान चला रही है। हमे ऐसा लगता है कि पाक उस दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

युद्ध से दोनों देशों का नुकसान
अमरीका के बयान काे उरी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। भारत ने उरी हमले के लिए पाकिस्तान में पल रहे अातंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है। सुषमा स्वराज के भाषण के बाद भारत की तल्खियत का एहसास करते हुए अमरीका ने कहा है कि दोनों को रिश्तों को सामान्य बनाने की जरूरत है, क्योकि युद्ध से दोनों देशों का नुकसान ही हाेगा। 

Advertising