आतंकवाद को लेकर अमरीका ने PAK को फिर लगाई फटकार

Thursday, Sep 07, 2017 - 01:00 PM (IST)

वॉशिंगटन: आतंकवाद को लेकर अमरीका ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों के प्रति अवश्य ही अपना रुख बदलना चाहिए और उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्र्ंप ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई थी,जिससे पाकिस्तान में नाराजगी है।

अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा,'जैसा कि प्रशासन ने कहा है कि पाकिस्तान को अवश्य ही अपना रुख बदलना चाहिए।' दरअसल, उनसे ब्रिक्स घोषणापत्र के बारे में सवाल पूछा गया था, जिसमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र किया गया। ये संगठन क्षेत्र में समस्या पैदा कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका, पाकिस्तान सरकार से उम्मीद करता है कि वह क्षेत्र में खतरा पैदा कर रहे पाक स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी। 
 

Advertising

Related News

पाकिस्तानअधिकृत जम्मू-कश्मीर और GB में पाक सेना और सरकार विरोध प्रदर्शन तेज, मीडिया से छुपाया जा रहा सच

पाकिस्तान में सैन्य मुख्यालय पर आतंकवादी हमला, दो आत्मघाती हमलावर ढेर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमला, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में खैबर-पख्तूनख्वा के CM अली अमीन का अपहरण ! PAK सेना के खिलाफ दिया था भड़काऊ भाषण

VIDEO: तालिबान सरकार ने पाकिस्तान का सरेआम किया अपमान, अफगान राजदूतों ने PAK राष्ट्रगान दौरान खड़े होने से किया इंकार

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए भारत-सिंगपुर, द. चीन सागर में शांति और स्वतंत्रता का समर्थन

पाक अदालत की ईशनिंदा मामले में बड़ी कार्रवाई, ईसाई महिला को सुनाई मृत्युदंड की सजा

नदी किनारे सेल्फी ले रहे टूरिस्टों को पल में बहा ले गई तेज लहर, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

भारत के इस पड़ोसी देश ने TikTok पर लगा बैन हटाया

सिंगापुर की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी ने भारत में निवेश को लेकर किया खास ऐलान