भारत की इस हरकत से बह जाएगा पाकिस्तान !

Sunday, Jun 04, 2017 - 03:23 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान के मौसम विभाग (PMD) ने अलर्ट जारी कर कहा  कि अगर भारत न‍दियों में पानी छोड़ता है, तो देश में बाढ़ के हालात हो सकते हैं।
पाकिस्तान मौसम विभाग के मुताबिक पाक में मॉनसून शुरू होने के बाद से औसत से 25 फीसदी ज्‍यादा बारिश हुई थी।

उन्‍होंने कहा कि फिलहाल भारत के सभी जलाशय अपनी अधिकतम क्षमता तक भर चुके हैं और यहां और भी भारी बारिश हो सकती है। इससे भारत अतिरिक्‍त पानी नदियों के रास्‍ते पानी छोड़ेगा जिससे पाकिस्‍तान में तटवर्ती बाढ़ आ सकती है जिससे पाक की बर्बादी का खतरा है।

उन्‍होंने कहा कि भारत पानी छोड़ने से पहले पाकिस्‍तान को अलर्ट जारी करता है। मगर पहले से सतर्क रहना पाकिस्‍तानी मौसम विभाग की जिम्‍मेदारी है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं कि जैसा कहा गया वैसा होगा ही। बता दें कि अभी सभी नदियां सामान्‍य रूप से बह रही हैं। 

Advertising