करांची में मुठभेड़ में आठ आतंकवादी मरे

Sunday, Oct 22, 2017 - 10:05 AM (IST)

करांची: पाकिस्तान में करांची के राइस गोथ इलाके में एक अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में आठ संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं।  पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के अनुसार अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेंजर्स और सिंध पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के द्वारा कल रात संयुक्त रूप से आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया। 

प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने राइस गोथ इलाके में छिपे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ पांच आतंकवादी मारे गये तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।

अस्पताल ले जाने के दौरान घायल आतंकवादियों की मौत हो गयी।  उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का संबंध किस संगठन से था इसकी तत्काल पहचान नहीं हुई है। इस मुठभेड़ में दो रेंजर्स के जवान तथा एक सीटीडी अधिकारी भी घायल हुए हैं। यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 

Advertising