धोखेबाज है पाक, नहीं मिलना चाहिए दूसरा मौका !

Thursday, Aug 24, 2017 - 11:53 AM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के मीडिया ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई रणनीति की तारीफ करते व पाकिस्तान के खिलाफ जुबान खोलते हुए कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं  है इसलिए वह दूसरा मौका पाने के काबिल भी नहीं है।

अफगानिस्तान टाइम्स' ने संपादकीय के जरिए पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है। अखबार ने लिखा, 'आतंकी पाकिस्तान के जरिए अफगानिस्तान में लगातार घुसपैठ कर रहे हैं। दुश्मन पड़ोसी देश आतंकियों को पनाह और समर्थन दे रहा है। पाकिस्तान के लिए यह एक और मौका है कि वह आतंकियों का समर्थन बंद कर आतंक से लड़ाई में पूरी प्रतिबद्धता से अफगानिस्तान का साथ दे।  हालांकि, इस्लामाबाद दूसरा मौका पाने के योग्य नहीं है। 

वह हमेशा से पीठ में छुरा घोंपता रहा है।आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खासकर अमरीका को धोखा देता रहा है।' ट्रंप द्वारा दक्षिण एशिया और अफगानिस्तान के लिए नई रणनीति की घोषणा करने के बाद अफगान मीडिया की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।
 

Advertising