इमरान की पूर्व पत्नी ने अपनी दाढ़ी वाली तस्वीर ट्विटर पर डाली, वजह भी बताई

Monday, Jul 02, 2018 - 12:45 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में आगामी चुनावों के चलते  सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं।  ऐसे में पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला भी जोर-शोर से जारी है। ऐसा ही एक  मामला तब सामने आया जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया और क्रिकेटर इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने मौलानाओं  का मजाक बनाया और वह ट्विटर पर ट्रोल हो गईं। 

रेहम ने एक फोटोशॉप की हुई तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट की जिसमें उनके चेहरे पर दाढ़ी दिख रही है। इसके बाद उनकी इस फोटो पर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं। रेहम ने अपनी दाढ़ी वाली तस्वीर के साथ लिखा, 'कुछ समय पहले मुझे राजनीतिक पार्टी में शामिल करने का ऑफर मिला था। मैंने कहा था शायद मैं अपना चेहरा न ढक सकूं लेकिन दाढ़ी बढ़ा लूंगी...यह मुझपर आकर्षक लग रहा है।' 

इसके बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर चुटकी लेते हुए रेहम ने लिखा, 'प्रिय पीटीआई, मैं किसी ऐसे शख्स की तलाश में हूं जो मेरे बुक कवर का एडिट करने में मदद करे...मदद करना चाहते हैं?' रेहम के फोटो ट्वीट करने के दूसरे ही दिन जिम्बाब्वे के एक मौलाना इस्माइल मेंक ने रेहम के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया और न ही मुझे वहां की राजनीति की अधिक जानकारी ही है, लेकिन मुझे एक चीज पता है कि केपटाउन में एक लेजर क्लिनिक है जहां दाढ़ी उगाई जाती है और यह आपकी मदद कर सकता है।' 

Tanuja

Advertising