पाक में महंगाई ने तोड़े रिकॉर्डः दालों की कीमतें आसमान पर, टमाटर 400 के पार

Thursday, Dec 26, 2019 - 10:41 AM (IST)

पेशावरः साल 2019 पाकिस्तान के लिए सबसे बुरा साल रहा। आंतकवाद व 370 के मुद्दे पर जहां पाक की वैश्विक मंच पर खूब किरकिरी हुई वहीं देश के सबसे बुरे हालात ने भी सरकार की कमर तोड़ दी। पाकिस्तान में महंगाई ने  साल 2019 में पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। दाल-रोटी आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है। यहां सब्जियों के बाद अब दालों की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई है।पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, मूंग समेत कई दालों के दाम अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है।

12.7 फीसदी बढ़ी कंज्यूमर महंगाई दर
रिटेल मार्केट में मूंग 220-260 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है। वहीं, चने की कीमतें 160 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके अलावा चीनी के दाम बढ़कर 75 रुपए के पार पहुंच गए है। बता दें कि पाकिस्तान के पीबीएस यानी ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक, महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। कंज्यूमर महंगाई दर बढ़कर 12.7 फीसदी हो गई है. यह 9 साल में सबसे ज्यादा है।

दालों की कामत  सबसे उच्चतम स्तर पर
पाकिस्तान के बड़े होलसेल मार्केट डांडिया बाजार के कारोबारी ने डॉन न्यूज को बताया कि एक महीने पहले दालों की कीमतें 170-185 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो कि दिसंबर में बढ़कर 210-225 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।  कारोबारियों का कहना है कि पंजाब प्रांत में 40 किलोग्राम दाल की कीमत 6800 रुपए से बढ़कर अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 7500 रुपए पर पहुंच गई है । दाल की कीमतें बढ़ने की मुख्य वजह जमाखोरी को बताया जा रहा है

टमाटर फिर बेहाल
कराची होलसेल ग्रोसर्स एसोसिएशन के हेड अनीस मजीद का कहना है कि मूंग समेत कई दालों को थाइलैंड और म्यामांर से मांगाया जा रहा है लेकिन कीमतें अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ने लगी है। इसीलिए घरेलू बाजार में दाम बढ़ रहे हैं।  पाकिस्तान में टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. एक किलोग्राम टमाटर की कीमतें 425 रुपए हो गई है । पाकिस्तान में अगले 12 महीनों में महंगाई दर 15 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2019 के लिए यह अनुमान 7.3 फीसदी है, जबकि 2018 में महंगाई 3.9 फीसदी थी।


 

Tanuja

Advertising