पाक PM की कुर्सी खतरे में, सरकार के खिलाफ इकट्टी हुई विरोधी पार्टियां

Thursday, Sep 24, 2020 - 05:51 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान ख़ान सरकार की कुर्सी एक बार फिर से खतरे में पड़ती नजऱ आ रही है। इस बार पाकिस्तान की सभी विरोधी पार्टियां इमरान ख़ान सरकार के खि़लाफ इक्ट्टी हो गई हैं। पाकिस्तान में विपक्ष ने रविवार को घोषणा की कि वह डेमोक्रेटिक मूवमैंट नामक एक नया गठबंधन बनाने के लिए आएंगे। जी.ओ. न्यूज मुताबिक गठबंधन की सहमति इस्लामाबाद में एक सम्मेलन के बाद हुई, जिसमें विरोधी पक्ष ने सत्ताधारी पाकिस्तानी तहरीक-ए -इंसाफ़ सरकार से देश को छुटकारा दिलाने के लिए कार्यवाही का अगला रास्ता बताया। 

एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए जमीअत उलेमा -ए -इस्लाम के प्रमुख मौलाना फज़़ल उर्फ रहमान ने कहा कि विरोधी पक्ष पी.एम. इमरान के इस्तीफ़े की मांग कर रहा है। राष्ट्र स्तरीय विरोध प्रदर्शन अक्तूबर से होंगे और इसमें वकीलों, व्यापारियों, मज़दूरों, किसानों और नागरिक समाज की हिस्सेदारियां होंगी। पहले पढ़ाव में बलोचिस्तान, ख़ैबर पखतूनवा और पंजाब में रैलियां आयोजित की जाएंगी। दूसरे में दिसंबर से शुरू होने वाले विशाल प्रदर्शन देश व्यापक होंगे। तीसरे पढ़व में अगले साल जनवरी में एक लंबा मार्च इस्लामाबाद की तरफ से बढ़ेगा। 

Anil dev

Advertising