पाकिस्तान ने पांच साल के बच्चे को मां से मिलाने पर भारत को कहा-'शुक्रिया'

Monday, Feb 06, 2017 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने पांच साल के एक पाकिस्तानी बच्चे इफ्तिखार अहमद को उसकी मां से मिलाने में सहायता करने पर भारत का आभार व्यक्त किया है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक ट्वीट में कहा कि हम इस मानवीय मामले में मदद के लिए भारतीय अधिकारियों के शुक्रगुजार हैं। इफ्तिखार को वाघा में पाकिस्तानी रेंजरों के सुपुर्द किया गया, जहां उसकी मां उसका इंतजार कर रही थी।  

इफ्तिखार को उसका बाप गुलजार अहमद जबरन भारत ले आया था। बच्चे की मां रोहिना ने आरोप लगाया था कि उसका पूर्व शौहर झूठ बोलकर बच्चे को ले गया कि वह उसे किसी शादी समारोह में ले जा रहा है लेकिन वह उसे पहले दुबई ले गया और फिर वहां से कश्मीर चला गया। 

बच्चे को वापस लाने के लिए रोहिना ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग की मदद से अदालत में मामला दर्ज कराया, जिसने आदेश दिया कि इफ्तिखार पाकिस्तानी नागरिक है और उसे उसकी मां के पास वापस भेजा जाए। खबरों में बताया गया कि गुलजार मार्च, 2016 को इफ्तिखार को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में ले गया था।  

Advertising