‘पाक में पहली हिन्दू महिला बनी जिरगा की सदस्य’

Wednesday, Sep 01, 2021 - 11:16 AM (IST)

गुरदासपुर: पाकिस्तान में महिलाओं की शिकायतों व महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के निपटारे के लिए गठित किए जाने वाले जिरगा (जिला स्तर की झगड़ा निपटाओ कौंसिल) में पहली बार किसी हिन्दू महिला को मैंबर बनाया गया है। यह पाकिस्तान के इतिहास मे एक नई शुरूआत है।

खैबर पख्तूनवां में खुरम कबीला इलाका में माला कुमारी को महिलाओं पर होने वाले अत्याचार व शिकायतों के निपटारे के लिए गठित जिरगा का मैंबर बनाया गया। पाठ्यक्रममें हिन्दू विरोधी विषय शामिल करने से हिन्दुओं में रोष पाकिस्तान में 11वीं व 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में हिन्दू विरोधी विषय डालने से पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय के नेताओं में रोष पाया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम में हिन्दुओं को लुटेरा, अपनी बेटियों को मारने वाला व इस्लाम विरोधी बताया गया है।

Anil dev

Advertising