पेशावर स्कूल हमले के दोषी 2 आतंकियों को फांसी पर लटकाया गया

Wednesday, May 24, 2017 - 06:18 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पेशावर शहर के एक स्कूल में साल 2014 में हुए जघन्य हमले के मामले में सैन्य अदालतों द्वारा दोषी करार दिए गए दो तालिबान आतंकवादियों को आज फांसी दे दी गई।  


पाकिस्तानी सेना ने कहा कि अताउल्लाह और ताज मुहम्मद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी)के सक्रिय सदस्य थे और उन्होंने दिसंबर, 2014 में सेना के स्कूल पर हमला करने वाले आतंकवादियों की मदद की थी। हमले में 150 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर बच्चे थे। सेना ने कहा,‘‘ये आतंकवादी पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले, निर्दोष नागरिकों की हत्या और सैन्य बलों पर हमले सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।’’उसने कहा कि इन आतंकवादियों पर सैन्य अदालतों द्वारा मुकदमा चलाया गया और इन लोगों ने मजिस्ट्रेट एवं निचली अदालत के समक्ष अपने अपराध स्वीकार कर लिए थे।

Advertising