पाकिस्तान ने तीन आतंकियों को फांसी पर लटकाया

Wednesday, Mar 15, 2017 - 06:34 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने विशेष सैन्य अदालतों में जघन्य आतंकी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए तीन कट्टर इस्लामी आतंकवादियों को मौत की सजा दे दी। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि ‘‘तीन कट्टर आतंकवादियों’’ को पंजाब प्रांत के साहीवाल जिले की उच्च सुरक्षा वाली जेल में मौत की सजा दी गई है।  


बयान में कहा गया है कि ये आतंकवादी सशस्त्र बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले सहित आतंकवाद संबंधित जघन्य अपराधों में संलिप्त थे।बयान के मुताबिक ये आतंकवादी ‘पाकिस्तानी तालिबान’ और ‘हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी’ से जुड़े थे। इनकी पहचान सईद जमां खान, श्वालेह और मोहम्मद जीशान के तौर पर हुई है और विशेष सैन्य अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया है। इन अदालतों की स्थापना जनवरी 2015 में हुई थी और सात जनवरी 2017 में इन्होंने काम करना बंद कर दिया था। इन अदालतों की स्थापना दिसंबर 2014 में पेशावर में सेना की आेर से संचालित एक स्कूल पर आतंकी हमले के बाद संवैधानिक संशोधन करके किया गया था। सैन्य अदालत ने 161 आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई थी और अबतक 21 को मौत की सजा दी जा चुकी है। 

Advertising