बैंकरप्सी की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान: गहराया बिजली संकट, सरकार ने दिए रात 8 बजे तक मार्केट और रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश

Tuesday, Dec 20, 2022 - 09:01 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में बिजली बचाने की हताशा भरी योजना के तहत बाजार और रेस्तराओं को रात आठ बजे तक तथा विवाह स्थलों को रात दस बजे तक बंद करना होगा। पाकिस्तान नकदी संकट के साथ ही भीषण बिजली संकट और महंगाई से भी जूझ रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध और जून में आई विनाशकारी बाढ़ ने देश के ऊर्जा संकट को और बढ़ा दिया है।

राष्ट्रीय ऊर्जा-संरक्षण कार्यक्रम पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा शुरू किया गया, और यह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अधिकारियों को ऊर्जा क्षेत्र में परिपत्र ऋण कम करने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद आया है। आसिफ ने कहा कि संघीय सरकार इस राष्ट्रव्यापी योजना को लागू करने के लिए प्रांतों से संपर्क करेगी। कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया से कहा कि बृहस्पतिवार तक अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Yaspal

Advertising