पाकिस्तान को चीन से मिला 15 अरब रुपए का लोन, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 01:28 AM (IST)

इस्लामाबादः चीन में पाकिस्तान के घटते विदेशी मुद्रा भंडार के संकट को देखते हुए 15 अरब पाकिस्तानी रुपए (करीब 2.3 अरब डॉलर) का ऋण आज स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के खाते में जमा कराया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा,‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 2.3 अरब डॉलर) का चीनी ऋण आज स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के खाते में जमा कर दिया गया है। इससे हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है।‘‘ 

इस्माइल का यह बयान पाकिस्तान के साथ चीनी बैंकों के 2.3 बिलियन डॉलर के वाणिज्यिक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने के दो दिन बाद आया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार अब 8.24 अरब डॉलर रह गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News