पाक में जुलाई के अंत में हो सकते आम चुनाव

Tuesday, May 22, 2018 - 03:30 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्‍तान चुनाव आयोग ने 25 से 27 जुलाई के बीच आम चुनाव कराने की संभावित तरीखों का प्रस्‍ताव रखा है।  इस संबंध में पाकिस्‍तान चुनाव आयेाग ने राष्‍ट्रपति ममनून हुसैन का एक रिपोर्ट भी सौंपी है। जानकारी के अनुसार पाकिस्‍तान की सत्‍तारूढ़ पार्टी पीएमएल (एन) सरकार का कार्यकाल 31 मई को समाप्‍त होने वाला है।

ऐसे में पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम की भी चर्चा तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने राष्‍ट्रपति को जो रिपोर्ट सौंपी है उसके हिसाब से 25 से 27 जुलाई के बीच पाकिस्‍तान में आम चुनाव कराए जा सकते हैं। पाकिस्‍तान चुनाव आयोग की इन तारीखों की सिफारिशों के बाद पाकिस्‍तान में एक बार फिर पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।
 

Tanuja

Advertising