पाकिस्तान में 5000 से अधिक संदिग्ध आतंकियों के बैंक खाते सील

Monday, Jun 05, 2017 - 02:27 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने 2014 में पेशावर में हुए भयावह स्कूल हमले की घटना के  संबंध में  5000 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों के बैंक खातों से लेन देन पर रोक लगा उन्हें  3 करोड़ रुपए से अधिक की राशि से  वंचित कर दिया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पाकिस्तान ने आतंकवादियों के बैंक खाते सील व  उनके पहचान पत्रों को निलंबित करके उन पर कड़ी कार्रवाई की है।’’

उन्होंने कहा कि पेशावर हमले के बाद 20 सूत्री राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) को अपनाया गया था जिसके तहत समन्वित कार्रवाई की गई।  पेशावर हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘एनएपी के छठे बिंदु में देश में आतंकवादियों और आतंकी संगठनों की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रावधान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि के अवैध फंडिंग पर लगाम और कस रहे हैं।’’
         

Advertising