पाकिस्तान के विदेश मंत्री आज जाएंगे रूस, द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे चर्चा

Sunday, Jan 29, 2023 - 03:13 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को रूस जायेंगे और अपने रूसी समकक्ष के साथ संपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह घोषणा की। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बिलावल अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के न्योते पर मास्को जायेंगे। उसने कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे, जहां दोनों पक्ष संपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे तथा परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। 

उनकी इस यात्रा से पहले ऊर्जा मंत्री निकोलाय सुलगिनोव की अगुवाई में रूसी प्रतिनिधिमंडल ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को तेल देने की संभावनाएं तलाशने के लिए पिछले सप्ताह पाकिस्तान की यात्रा की थी। 

एक संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों पक्ष पाकिस्तान को कच्चा तेल और तेल उत्पाद की आपूर्ति करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए थे और इसको लेकर तकनीकी ब्योरे को इस साल मार्च में अंतिम रूप दिया जाएगा।

Pardeep

Advertising