पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली

Sunday, Mar 21, 2021 - 01:39 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान में शुक्रवार को कृषि उत्पादों, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में किसानों ने  इमरान खान सरकार के खिलाफ मुल्तान में ट्रैक्टर रैली निकाली। किसानों ने इमरान खान को अल्टीमेटल देते हुए कहा है कि यदि 31 मार्च तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वो फिर धरना देंगे। रैली के दौरान किसानों ने इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी की  । प्रदर्शनकारी किसानों ने दावा  किया कि इमरान सरकार  की गलत नीतियों के चलते वे आंदोलन को मजबूर हो गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि  घाटे के बावजूद किसान डीजल, बिजली और उर्वरकों की बढ़ती कीमतों का भुगतान करने के लिए मजबूर हैं।  किसानों ने कहा कि महंगाई के कारण कृषक समुदाय की हालत खस्ता है।'  किसानों ने नलकूप चलाने के लिए बिजली बिल में छूट के साथ-साथ बिजली, उर्वरक, और डीजल पर सब्सिडी देने की मांग की है। गौरतलब है  कि पाकिस्तान में महंगाई इस समय चरम पर है। महंगाई के साथ- साथ पाकिस्तान कई और भी आंतरिक मुद्दों से जूझ रहा है। देश में कोविड टीकाकरण की हालत खराब है। 

Tanuja

Advertising