स्वामी असीमानंद की रिहाई पर पाकिस्तान ने जताया ‘अफसोस'

Saturday, Mar 11, 2017 - 06:26 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोट मामले के आरोपी दक्षिणपंथी कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद को एक अन्य मामले में विशेष अदालत द्वारा रिहा किया जाना ‘अफसोसनाक’ है। 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने संवाददाताओं से बातचीत में यह बयान दिया।  विशेष अदालत ने कल 2007 के अजमेर विस्फोट मामले में असीमानंद सहित 6 अन्य लोगों को बरी किया था। जकरिया ने कहा, ‘असीमानंद और कर्नल पुरोहित समझौता एक्स्रपेस त्रासदी में शामिल थे।

असीमानंद ने खुद अपराध स्वीकार किया था। ’ समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में 18 फरवरी, 2007 को पानीपत में विस्फोट हुआ था जिसमें 68 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे। जकरिया ने दावा किया कि भारत नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करके कश्मीर में कथित अत्याचारों से दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।

Advertising