पाक के नए PM के सामने होंगी ये चनौतिया, क्या कर पाएंगे इन्हें पार

Friday, Jul 27, 2018 - 11:55 AM (IST)

इंटरनैशनले डेस्कः करीब 22 साल तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार पूर्व क्रिकेटर और अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेता इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन 'नए पाकिस्तान' बनाने की राह में उनके सामने चुनौतियां कम नहीं हैं। ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान पर वास्तव में सेना-आईएसआई और आतंकियों की तिकड़ी राज करती है। खासकर पाकिस्तान की भारत नीति पर सेना-आईएसआई की काफी दखल रहती है।

पाकिस्तान के 71 साल के इतिहास में ज्यादातर समय तक सत्ता पर सेना का ही कब्जा रहा है। सेना बहुत मजबूत है और देश में कई बार तख्तापलट की घटनाएं हो चुकी हैं। आलोचक यहां तक कह रहे हैं कि इमरान खान 'सेना-आईएसआई की सर्कस के ही कलाकार' हैं, यानी उन्हें सेना-आईएसआई ने ही खड़ा किया है। दूसरी तरफ, खुफिया एजेंसी आईएसआई भी काफी मजबूत है और उसकी भी पाकिस्तान की राजनीति में काफी दखल रहती है। ऐसा माना जाता है कि कई आतंकी संगठनों को आईएसआई प्रश्रय देती है और उन्हें ट्रेनिंग आदि मुहैया कर कश्मीर में हमले के लिए भेजती है।

अर्थव्यवस्था की हालत खराब
पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। जीडीपी में ग्रोथ दर काफी धीमी पड़ गई. रुपया ऐतिहासिक गिरावट के दौर में है. देश आईएमएफ और चीन के कर्ज में डूबा हुआ है। अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि पाकिस्तान में अब कुछ ही हफ्तों के लिए विदेशी मुद्रा बची है। ऐसी दशा में इमरान पाकिस्तान को चुनौतियों से बाहर कैसे निकाल पाते हैं। यह देखना होगा।

युवाओं को दिखाए काफी सपने
इमरान खान को आप पाकिस्तान का नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों मान सकते हैं। उन्होंने जबर्दस्त वायदे किए हैं और युवाओं में काफी सपने जगाए हैं। उन्होंने 'नया पाकिस्तान बनाने का सपना दिखाया और पाकिस्तान के युवा वोटर्स ने उन्हें जबर्दस्त समर्थन दिया।' युवाओें के इन सपनों को पूरा करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। बेरोजगारी से युवाओं में काफी हताश है और अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं होने से रोजगार बढ़ने की संभावना भी बहुत सीमित है। युवाओं का एक तबका कट्टरपंथियों के प्रभाव में है और चरमपंथी संगठनों में सक्रिय है। यही नहीं हाफिज जैसे तमाम आतंकी आका पैसे के बल पर युवाओं को अपना लड़का बनाने के लिए लुभाते रहे हैं। युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालना इमरान के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

राजनीती का अनुभव शुन्य
इमरान खान क्रिकेट के एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं, लेकिन प्रशासन या सरकार चलाने का उनका अनुभव शून्य है। वे पहली बार सरकार में आ रहे हैं और सीधे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके ज्यादातर मंत्री भी अनुभवहीन होंगे। यह कुछ-कुछ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसा मामला होगा। यह अनुभवहीनता उनके लिए आगे कई मुश्किलें पैदा कर सकती है।

चीन-अमेरिका की चुनौतियां
अमेरिका और चीन का बदल रहा रवैया भी इमरान के लिए एक मुश्किल माहौल दे सकता है। अपने भाषण में तो बड़ी बात करते हुए इमरान ने अमेरिका से बराबरी का व्यवहार करने की अपेक्षा की है, लेकिन पाकिस्तान जिस तरह से अमेरिकी सहायता पर निर्भर रहा है, उससे यह दिवास्वप्न ही लगता है। यह रिश्ता एकतरफा है। उन्होंने पाकिस्तान के ट्राइबल इलाकों में अमेरिकी ड्रोन हमलों की सख्त आलोचना की है. अमेरिका ने इसी साल पाकिस्तान की आर्थ‍िक सहायता रोक दी थी। दूसरी तरफ, चीन के भारत से रिश्ते सामान्य हो रहे हैं। चीन सीपीईसी के रूप में पाकिस्तान में अगर भारी निवेश कर रहा है तो वह पाकिस्तान पर अपना दबदबा भी कायम रखना चाहेगा।

Isha

Advertising