पाकिस्तान चुनाव आयोग ने चुनाव में मांगी सेना की मदद

Friday, Jun 15, 2018 - 10:20 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा , मतपत्रों की छपाई और पूरे देश में उसे भेजने के काम में आज सेना से मदद मांगी । पाकिस्तान चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक में आज यह फैसला लिया गया।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि सैनिकों को उन जगहों पर तैनात किया जाएगा जहां स्थानीय प्रतिद्वंद्विता के कारण ङ्क्षहसा भड़कने और जिन जगहों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने की आशंका है। मतपत्रों की छपाई और उन्हें पूरे देश में पहुंचाने का काम भी सेना करेगी।  ऐसा नहीं है कि आम चुनावों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पहली बार सेना की मदद ली जा रही है। इससे पहले 2013 के चुनावों में भी सैनिकों की तैनाती हुई थी।       
 

Isha

Advertising