भारत बनेगा पाकिस्तान की डूबती इकॉनमी का सहारा ! PAKअर्थशास्त्री ने शहबाज सरकार को दी सलाह

Saturday, Feb 18, 2023 - 05:44 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आर्थिक संकट में भारत उसकी नैया को डूबने से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। पाक  राजनीतिक अर्थशास्त्री परवेज ताहिर ने   शहबाज सरकार को  देश को दिवालिया होने से बचाने के लिए भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने की सलाह दी है।  पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित तीसरे अस्मा जहांगीर मेमोरियल लेक्चर के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए  उन्होंने संघीय मंत्रिमंडल के आकार में कटौती के साथ-साथ रक्षा बजट को कम करने की भी बात कही।   डॉन की रिपोर्ट के अनुसार ताहिर ने जोर देकर विदेशी कर्ज को घटाकर जीरो तक लाने की सलाह दी है।  उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा बजट को भी कम करने की मांग की है।

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का रक्षा खर्च ‘आवश्यकता से कहीं ज्यादा’ है। उन्होंने वेल्थ टैक्स और अन्य प्रकार की टैक्स पर बात करते हुए कहा कि बड़े भू-स्वामियों की आय पर सामान्य आयकर लगाया जाना चाहिए और उन्होंने वेल्थ टैक्स, इनहेरिटेंस टैक्स और एस्टेट ड्यूटी लगाने का आह्वान किया है।डॉन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने सलाह दी कि इन-डायरेक्ट टैक्स को नहीं बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि इससे लोगों पर महंगाई की और भी मार पड़ेगी। ताहिर ने जोर देकर कहा कि प्रांतों को अपनी आय का 50 प्रतिशत विकास बजट के लिए समर्पित करना चाहिए और दो साल के भीतर अनुच्छेद 25-ए के तहत वर्तमान बजट प्रदान करना चाहिए।  उन्होंने सलाह दी कि ‘संपत्ति कर’ से प्राप्त आय को सार्वजनिक सेवा के लिए स्थानीय सरकारों को आवंटन कर देनी चाहिए ताकि वहां की स्थिति से निपट सकें। वहीं, चालू घाटे को रोकने के लिए उन्होंने क्षेत्रीय व्यापर खोलने का सलाह दी है। 
 

Tanuja

Advertising