पाकिस्तान के पास नहीं स्वास्थ्य क्षेत्र का विश्वसनीय डाटा

Friday, Dec 28, 2018 - 10:56 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्था (एन.आई.एच.) के कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. आमेर इकराम ने कहा है कि पाकिस्तान के पास स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा विश्वसनीय डाटा नहीं है क्योंकि निजी क्षेत्र ही अधिकतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन आंकड़ों को सरकारी मशीनरी के साथ सांझा नहीं करता है। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार प्रो. इकराम ने यह जानकारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को दी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विधेयक के पारित होने से निजी क्षेत्र अपने डाटा को एन.आई.एच. के साथ सांझा करने के लिए बाध्य हो जाएंगे और इससे देश की जरूरतों के अनुसार नीति बनाना संभव हो जाएगा।

Isha

Advertising