भारत ने नहीं दिया पाकिस्तानी जायरीनों को वीजा

Monday, Mar 19, 2018 - 05:49 PM (IST)

इस्लामाबाद : अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए भारत द्वारा 500 से अधिक पाकिस्तानी जायरिनों को वीजा जारी नहीं करने पर पाकिस्तान ने सोमवार को निराशा जताई। विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि दौरा पाकिस्तान-भारत ‘प्रोटोकॉल ऑन विजिट्स टू रिलिजियस श्राइन्स’ समझौते के तहत होना था और यह सालाना होता है। 

बयान में कहा गया है कि भारत के अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के लिए 19 से 29 मार्च 2018 तक भारत द्वारा 503 पाकिस्तानी जायरीनों को वीजा जारी नहीं करने पर पाकिस्तान निराशा जताता है।भारत के निर्णय के कारण पाकिस्तानी श्रद्धालु उर्स में भाग लेने से वंचित रह जाएंगे, जिसका विशेष महत्व है। 

Punjab Kesari

Advertising