पाक ने चीन के 5 इंजीनियर भेजे वापस

Thursday, Apr 12, 2018 - 03:24 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान ने  चीन-पाक आर्थिक गलियारे (CPEC) का निर्माण कर रही चीनी कंपनी  में कार्यरत 5 चीनी इंजीनियरों को स्वदेश भेज दिया । इन इंजीनियरों पर खानेवाल इलाके में पुलिसकर्मियों से मारपीट करने व पाकिस्तान में चीनी नागरिकों के लिए बनाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप है।

बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। पांचों आरोपितों को पहले कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर लाया गया। इसके बाद उन्हें चीन भेज दिया गया। जिन पांच आरोपी चीनी अधिकारियों को वापस चीन भेजा गया है उनके नाम- प्रोजेक्ट मैनेजर शू लिबिंग, प्रशासनिक अधिकारी तियान वेजुन, इंजीनियर वांग इफान, वित्तीय मामलों के प्रबंधक वांग इफान और फील्ड इंजीनियर तान यांग हैं। 
 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह खानेवाल में पुलिसकर्मियों ने इन्हें बिना सुरक्षा के रेड लाइट इलाके में जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद पांचों ने पुलिस से मारपीट की। जानकारी के मुताबिक पांचों इंजीनियर पाकिस्तान और चीन के बीच आर्थिक गलियारे का निर्माण कर रही चीनी कंपनी में कार्यरत थे।

Tanuja

Advertising