पाक ने बढ़ाई चीनी कर्मियों की सुरक्षा, तैनात किए 15,000 जवान

Monday, Jun 26, 2017 - 11:12 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज कहा है कि देश में ऊर्जा और अवसंरचना परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा में 15,000 जवानों को तैनात किया गया है। एक चीनी दंपति के अपहरण के बाद उठी सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बाद हुसैन ने यह बात कही है।


राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दौरे पर आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी से कहा है कि पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हुसैन ने कहा कि अधिकारी अपहरण करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।


बता दें कि पाकिस्तान ने चीन के नागरिकों के लिए वीजा नियमों को सख्त बनाने का फैसला किया है। यह फैसला वीजा मानकों का उल्लंघन कर पाकिस्तान आए कथित तौर पर ईसाई धर्म का गुपचुप प्रचार करने वाले चीनी दंपति के क्वेटा में अपहरण और हत्या के बाद लिया गया है।
 

Advertising