पाक में आया इसराईली विमान, सोशल मीडिया पर लगी सवालों की झड़ी

Monday, Oct 29, 2018 - 01:59 PM (IST)

इस्लामाबादः  पाकिस्तान में एक कथित इसराईली विमान के इस्लामाबाद आने की ख़बर से पाक के  सोशल मीडिया में भारी उथल-पुथल मची हुई है। इन ख़बरों के सामने आने पर पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि पूरा मामला एक इसराईली पत्रकार अवी शार्फ़ के उस ट्वीट से शुरू हआ, जो उन्होंने गुरुवार 25 अक्टूबर को दिन में दस बजे किया था। इस ट्वीट की पड़ताल में पता चला कि एक विमान पाकिस्तान आया और दस घंटे के बाद रडार पर दोबारा देखा गया। विमानो की आवाजाही या लाइव एयर ट्रैफ़िक पर नज़र रखने वाली वेबसाइट फ़्लाइट रडार पर इस जहाज के इस्लामाबाद आने और दस घंटे बाद जाने के सबूत मौजूद हैं।

इसके आने और जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। किसी इसराईली विमान का पाकिस्तान आना कोई सामान्य घटना नहीं है और इससे कई तरह के सवाल पैदा होते हैं। इसराईली जहाज को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। बहुत से लोग इसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं। सवाल पूछने वालों में प्रसिद्ध पत्रकार भी शामिल हैं। जियो नेटवर्क के एक पत्रकार तलत हुसैन ने सवाल किया है, ''इसराईली विमान के पाकिस्तान आने और कथित मुसाफिर की वापसी की ख़बर मीडिया में फैलती जा रही है। सरकार को इसके बारे में बताना चाहिए। इक़रार या इंंकार, ख़ामोशी से समस्या और बढ़ सकती है। ईरान और दूसरे देश इस अफ़वाहनुमा ख़बर को सुन रहे होंगे।''


इस ख़बर के आने के बाद पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की और कहा, ''इसराई का कोई भी विमान पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट पर आने की बात में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि ऐसा हुआ ही नहीं है।'' इससे पहले पूर्व मंत्री और मुस्लिम लीग नवाज़ के नेता अहसन इक़बाल ने सरकार से सवाल किया और फ़ौरी तौर पर स्पष्टीकरण की मांग की।

इस पर जवाब देते हुए इमरान ख़ान की सरकार में सूचना मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने लिखा है, ''सच तो यह है कि इमरान ख़ान न तो नवाज़ शरीफ़ हैं और न उनकी कैबिनेट में आप जैसे जाली अरस्तू हैं। मोदी जी से ख़ुफ़िया बातचीत करेंगे और न ही इसराईयल से। आपको पाकिस्तान की इतनी फ़िक्र होती, जितनी दिखा रहे हैं, तो आज हमारा मुल्क इन हालात में नहीं होता। फर्जी फ़िक्र न करें, पाकिस्तान सुरक्षित हाथों में है।''

 

Tanuja

Advertising