पाक में मंदिर को ‘गोपनीय ढंग से ढहाए जाने’ के खिलाफ याचिका दायर

Tuesday, Nov 08, 2016 - 06:32 PM (IST)

पेशावर:पाकिस्तान के पेशावर में 150 साल पुराने एक हिंदू मंदिर को ‘गोपनीय ढंग से ढहाए जाने’ के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई है। इस मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं होती थी।पेशावर उच्च न्यायालय में 2 पाकिस्तानी नागरिकों की आेर से कल याचिका दायर की गई।इस याचिका में मांग की गई है कि इस प्राचीन स्थल का प्रशासनिक अधिकार पुरातत्व विभाग को दिया जाए।

याचिकाकर्ताओं मुहीबुर रहमान और वाकिफ सलीम ने कहा,‘‘मंदिर में कुछ बदलाव का मुद्दा’ कुछ महीने पहले सामने आया था जिसके बाद सरकार ने इस स्थल को सील कर दिया था और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार प्रशासन ने प्लाजा बनाने के लिए मंदिरों को गिराने का काम आरंभ किया है।याचिकाकर्ताओं ने कहा कि कई अखबारों में खबर छपी है कि मोहल्ला वांगरही गारा में स्थित प्राचीन मंदिर को ‘गोपनीय ढंग से ढहाया जा रहा है।’ 

Advertising