शरीफ की जमानत याचिका पर सुनवाई 12 फरवरी तक टली

Thursday, Feb 07, 2019 - 10:51 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री की जमानत अर्जी पर सुनवाई 12 फरवरी तक के लिए टाल दी है। 69 वर्षीय शरीफ ने खराब सेहत के आधार पर उन्हें जमानत देने के लिए याचिका दायर की है जिस पर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की 2 सदस्यीय पीठ सुनवाई कर रही है।

पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ को 24 दिसम्बर को एक मामले में दोषी ठहराते हुए 7 साल सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पूर्व पाक प्रधानमंत्री गिलानी को देश से बाहर जाने से रोका पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को मंगलवार देर रात लाहौर हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों ने देश से बाहर जाने से रोक दिया।

संघीय जांच एजैंसी (FIA) के अनुसार, गिलानी दक्षिण कोरिया जाने के लिए लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे लेकिन, उनका नाम उड़ान प्रतिबंध सूची (नो-फ्लाई लिस्ट) में है।

Tanuja

Advertising