पाक ने कबूला: कश्मीर मुद्दे पर अच्छी नहीं रही हमारी कूटनीति

Monday, Oct 07, 2019 - 06:33 PM (IST)

इस्लामाबाद: कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के मामले को लेकर अंतराष्ट्रीय समुदाय को अपने पक्ष में करने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि इस मामले पर उसकी कूटनीति अच्छी नहीं रही। संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाने में विफल प्रयासों की पृष्ठभूमि में ये बयान आया है। कश्मीर मामला और गिलगित बाल्टिस्तान के पाकिस्तानी मंत्री अली अमीन खान ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वीकार किया कि देश में कश्मीर मुद्दे पर उस ढंग से कूटनीति नही अपनायी गयी जिस ढंग से इसे करना चाहिए था। अच्छी कूटनीति न होने के कारण अंतराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से विमुख रहा। 

जब ये पूछा गया कि कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के सहयोगी देश उसके साथ क्यों खड़े नहीं हुए तो मंत्री ने कहा कि कश्मीर पर देश की कूटनीति अच्छे ढंग से नहीं की गई। विश्व की सुपर पावर द्वारा कश्मीर पर पाकिस्तान के दावे को खारिज किए जाने पर मंत्री ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों और उनके मानव ​अधिकारों के मामले को उठा रहा है तो दूसरी तरफ भारत हमारे देश को कमजोर करने में जुटा है।

shukdev

Advertising