पाकिस्तान, आईएमएफ के साथ करार के करीब

Monday, Feb 11, 2019 - 09:06 PM (IST)

इस्लामाबाद: नकदी संकट से जुझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से सुरक्षित वित्तीय सहायता देने से जुड़ा करार जल्द होने की उम्मीद है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसे लेकर हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आईएमएफ के प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्द के बीच दुबई में एक बैठक हुई है। यह बैठक दोनों के बीच रविवार को सातवें विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के दौरान अलग से हुई। 

पाकिस्तान के करीबी सहयोगी देश संयुक्त अरब अमीरात ने उसकी नाजुक अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए तीन अरब डॉलर की सहायता देने की पेशकश की है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को छह अरब डॉलर का राहत पैकेज देने की पेशकश की है। वहीं पाकिस्तान को चीन से भी वित्तीय सहायता मिलने की खबर है। 

जियो टीवी की खबर के अनुसार पेशावर में सरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को संबोधित करते हुए उमर ने कहा कि रविवार की बैठक के आईएमएफ के साथ हमारे मतभेद कम हुए हैं। आईएमएफ ने अपनी स्थिति में बदलाव किया है। अब आईएमएफ के साथ जल्द ही समझौता होने की उम्मीद है।     

       

Pardeep

Advertising