इस्लामिक सैन्य गठबंधन का नेतृत्व करेंगे राहील शरीफ

Sunday, Mar 26, 2017 - 01:24 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सऊदी अरब की नेतृत्व में बनाए गए 39 देशों के इस्लामिक सैन्य गठबंधन की अगुवाई करने की इजाजत दे दी है। 


रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने निजी जियो टीवी पर एक कार्यक्रम में यह खुलासा किया।  आसिफ का हवाला देते हुए चैनल ने कहा कि अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से संबंधित दस्तावेजी कामकाज अभी नहीं हुआ है लेकिन सरकार इजाजत देने पर सैद्धांतिक रूप से राजी हो गई है। 


सऊदी अरब के नेतृत्व ने एक पत्र लिखकर पाकिस्तान से राहील को इस गठबंधन की अगुवाई करने देने का अनुरोध किया था। आसिफ ने कहा कि वह इस साल की शुरूआत में उमरा के लिए सऊदी अरब गए थे और उन्होंने सऊदी अरब के अधिकारियों से भी भेंट की थी। उन्होंने बताया कि मई में सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों का सलाहकार बोर्ड इस मुद्दे पर एक बैठक करेगा, वैसे गठबंधन का ढांचा अबतक तय नहीं हुआ। रक्षा मंत्री ने कहा,‘‘जब जनरल(अवकाशप्राप्त )राहील शरीफ जुड़ेंगे तब वह ढांचा तय करेंगे।’’ 

Advertising