पाकिस्तान को प्राप्त हो सकता है, 6 से 12 अरब डॉलर का राहत पैकेज

Friday, Mar 29, 2019 - 07:26 PM (IST)

कराची: वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। वर्ष 2019 के मई महीने में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से 6 अरब डॉलर से 12 अरब डॉलर तक का राहत पैकेज मिल सकता है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर का कहना है कि दोनों पक्षों ने समझौते की शर्तों पर मतभेदों  को काफी हद तक दूर कर लिया है। 

प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की तहरीक - ए - इंसाफ सरकार इन दिनों भुगतान में चूक की समस्या से जूझ रही है। पाकिस्तान ने इस संकट से बाहर आने के लिए अपनी करीबी सहयोगी देशों चीन , सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से मदद मांगी है। उमर ने ब्रिटेन के दैनिक अखबार में जानकारी दी है कि हम राहत पैकेज के करीब पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन ने ब्रिटिश अखबार के हवाले से कहा कि वित्त मंत्री उमर ने उम्मीद जताई है कि हम अप्रैल के अंत या फिर मई के पहले पखवाड़े (15 दिन) में आईएमएफ के साथ समझौते पर पहुंच जाएंगे। यह राहत पैकेज 6 अरब डॉलर से 12 अरब डॉलर के बीच होगा।


 

Yaspal

Advertising