पाकिस्तान: बलूचिस्तान के एक शहर में बम विस्फोट, चार की मौत, सात घायल

Sunday, Oct 25, 2020 - 07:07 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में रविवार को एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। धमाका क्वेटा के हजरतगंज क्षेत्र में एक बाजार में हुआ। यह धमाका ऐसे समय हुआ जब शहर के अयूब मैदान में ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस' (पीडीएम) की सरकार विरोधी रैली आयोजित हुई।

पीडीएम, पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टियों का गठबंधन है, जिसने प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में रैली का आयोजन किया था। हालांकि, रैली का स्थल उस स्थान से 35-40 किलोमीटर दूर है, जहां धमाका हुआ। बलूचिस्तान सरकार ने सुरक्षा कारणों से जनसभा स्थगित करने के लिए पीडीएम से कहा था।

 

Yaspal

Advertising