पाकिस्तान के बलूचिस्तान में धमाका, नेता विपक्ष अब्दुल रज्जाक की मौत

Saturday, Oct 28, 2017 - 06:05 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक विस्फोट में मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता तथा उनके भाई की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आवामी नेशनल पार्टी के नेता अब्दुल रज्जाक और उनके भाई अब्दुल खालिक अपने वाहन में सवार होकर पिशिन की ओर जा रहे थे, जहां उन्हें एक रैली में भाग लेना था। उसी दौरान हरनाई शाहराग रोड पर विस्फोट हो गया। 

हरनाई के उपायुक्त अब्दुल सलाम ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा, यह सड़क किनारे लगाया गया विस्फोटक था जिसमें उस समय धमाका हुआ जब उनका वाहन वहां से गुजर रहा था। एक अन्य घटना में शुक्रवार शाम नसीराबाद जिले के छत्तर इलाके में बिछाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आने के कारण दो लोग मारे गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके से गुजरते समय गाड़ीवान भागिया खान तथा एक चरवाहे हादी का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया और उनकी मौत हो गई।

एक अन्य घटना में , बम विस्फोट के कारण लाहौर जाने वाली अकबर बुगती एक्सप्रेस, बोलान जिले के माछ इलाके में पटरी से उतर गई। यह बम रेल पटरी के निकट लगाया गया था और इस घटना में छह लोग घायल हो गए।
 

Advertising