पाकिस्तान का सबसे बड़ा झूठ, कहा- पाक में नहीं है जैश-ए-मोहम्मद का वजूद

Wednesday, Mar 06, 2019 - 10:05 PM (IST)

इस्लामाबादः पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक और जबर्दस्त अंतरराष्ट्रीय दबाव से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर पैंतरेबाजी का खेल शुरू कर दिया है।

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दावा किया कि जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तान में अस्तित्व ही नहीं है। जबकि पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने ही हमले की जिम्मेदारी ली थी और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मान चुके हैं कि जैश का सरगना मौलाना मसूद अजहर उनके ही देश में मौजूद है।

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन को रिहा करके पाकिस्तान ने शांति की पहल कर दी है और अब गेंद भारत के पाले में है।

उन्होंने चेतावनी देने के अंदाज में कहा कि अगर भारत ने अब तनाव और बढ़ाने का फैसला किया तो हालात और खराब हो जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'नियंत्रण रेखा पर हम आमने सामने हैं। वहां दशकों से सेनाएं मौजूद हैं। लेकिन भारतीय हमले और हमारे जवाब के बाद दोनों पक्षों ने सुरक्षात्मक उपाय किए हैं।'

 

 

Pardeep

Advertising