पाकिस्तान आर्मी ने  2.8 प्रतिशत घटाया अपना रक्षा बजट

Wednesday, Jun 15, 2022 - 12:23 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को कहा कि जनता की धारणा के विपरीत वर्ष 2022-23 के लिए रक्षा बजट को जीडीपी के 2.8 प्रतिशत से घटकर 2.2 प्रतिशत कर दिया गया है। दुनिया न्यूज टीवी को दिए एक साक्षात्कार में सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि लोग अक्सर रक्षा बजट के बारे में बात करते हैं, लेकिन ‘‘सीमित संसाधनों में हम सभी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं, जबकि भारत ने हमेशा रक्षा बजट बढ़ाया है।''

 

उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति बढ़ने और रुपए के कमजोर पड़ने जैसे कारकों के बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट आवंटन में कमी आई है। इफ्तिखार ने कहा, ‘‘जब आप मुद्रास्फीति बढ़ने और रुपये के कमजोर पड़ने के मद्देनजर देखते हैं तो यह (रक्षा बजट) वास्तव में घट गया है। यह पिछले साल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 2.8 प्रतिशत था और अब 2.2 प्रतिशत पर है। इसलिए, रक्षा बजट जीडीपी के संदर्भ में लगातार नीचे जा रहा है।''  

Tanuja

Advertising