पाकिस्तानी सेना ने 6 बलूच आतंकवादियों को मार गिराया

Monday, Jun 20, 2022 - 12:02 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) के छह आतंकवादियों को मार गिराया है। 

पाकिस्तानी सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सेंट्रल मकरान पर्वत श्रृंखला के सामान्य इलाके में एक अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सेना की घेराबंदी के बाद हुए संघर्ष में बलूच आतंकवादी मारे गए। 

आईएसपीआर के बयान में दावा किया गया है कि ये आतंकवादी पंजगुर के पुरुम तथा आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों के काफिले पर हाल ही में शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) लगाने के अलावा पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल थे। बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे पिछड़ा हुआ प्रांत है तथा दशकों से आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है। 

Pardeep

Advertising