पाकिस्तान सेना ने आयुधशाला में स्वदेश में विकसित ए-100 रॉकेट शामिल किया

Saturday, Jan 05, 2019 - 02:27 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्वदेश में विकसित सौ किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाले रॉकेट को अपनी आयुधशाला में शामिल किया है। ‘इंटर र्सिवसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने कहा कि रॉकेट ए-100 पाकिस्तानी वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों द्वारा स्वदेश में विकसित किया गया है। 

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने कहा कि सौ किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता के साथ रॉकेट बहुत असरदार तथा क्षमतावान है जो प्रभावशाली तरीके से दुश्मन को एकजुट होने को रोक सकता है। इस समारोह में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा मुख्य अतिथि थे।     

Pardeep

Advertising