राहील ने PAK सेना से कहा, हर तरह के खतरे के लिए रहें तैयार

Saturday, Feb 27, 2016 - 04:59 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आज सैन्य युद्ध क्षमताओं का निरीक्षण किया और कहा कि पाक सेना को किसी भी तरह के खतरे के लिए तैयार रहना चाहिए । जनरल राहील ने पंजाब के बहावलपुर जिले में चोलिस्तान रेगिस्तान का दौरा किया जहां सैनिकों ने परंपरागत युद्ध अभ्यास किया ।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने कहा कि सेना प्रमुख ने एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर से सैन्य अभ्यास का निरीक्षण किया । जनरल राहील ने कहा, ‘‘आतंकवाद पर चल रही जंग और परंपरागत जंग के मानदंड में हमारी मौजूदा उपलब्धियों के साथ हमारी सेना सर्वश्रेष्ठ है ।’’ सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें हर तरह के खतरे के लिए तैयार रहना होगा ।’’ अभ्यास में मुल्तान कोर और बहावलपुर कोर के जवान शामिल हैं जो भारत के साथ सीमा पर तैनात हैं। 

Advertising