साबरी की मौत की खबर सुन लाइव-शो में ही फूट-फूटकर रोने लगी एंकर

Thursday, Jun 23, 2016 - 06:17 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान से लेकर पूरी दुनिया में मशहूर कव्वाली गायक साबरी ब्रदर्स के साबरी बंधु के अमजद साबरी (45) की बुधवार को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। साबरी को रूह को छूने वाली सूफी गायिकी के लिए जाना जाता था। 45 साल के गायक और उनके एक सहयोगी कराची के लियाकतबाद 10 इलाके में कार में सफर कर रहे थे जब मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके वाहन पर गोलियां चलाईं जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही अमजद साबरी की मौत की खबर पाकिस्तान में फैली सब स्तब्ध रह गए लेकिन एक निजी चैनल में लाइव शो के दौरान जो देखने को मिला, वह काफी हैरान करने वाला था। 

फूट-फूटकर रो पड़ी ये एंकर
यहां एक लाइव टीवी प्रोग्राम पेश कर रही एंकर को साबरी की मौत की खबर दी गई कि कव्वाल अमजद साबरी की हत्या कर दी गई है, पहले तो उसने इस खबर को मानने से ही इंकार कर दिया लेकिन खबर की सच्चाई जानने के बाद भी वो यही कहती रही कि इसका सवाल ही नहीं उठता और ये कहते-कहते भागकर स्टूडियो के पीछे की ओर चली गई। एंकर के पास मौजूद माइक में उसके जोर-जोर से रोने की आवाजें साफ सुनाईं दे रही थीं। सोशल मीडिया पर इस एंकर का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे साबरी की मौत की खबर सुनकर एंकर शो छोड़कर ही चली जाती है। 

विश्वभर में चर्चित थे साबरी ब्रदर्स
उत्तर भारत और पाकिस्तान में मशहूर कव्वाली को इन दो भाइयों ने ही दुनियाभर में पहचान दिलाई। चिश्ती परंपरा के सूफी गायक साबरी ब्रदर्स का ताल्लुक पाकिस्तान से है। इस सूफी कव्वाली पार्टी को बनाने वाले दिवंगत हाजी गुलाम फरीद साबरी और उनके छोटे भाई दिवंगत हाजी मकबूल अहमद साबरी थे। पश्चि‍मी देशों में इनका पहला शो अमेरिका में हुआ, जब 1975 में न्यूयॉर्क के कार्नेजी हॉल में इन्होंने परफॉर्मेंस दिया था। 

जान से मारने की मिल रही थीं धमकियां
अमजद साबरी कुछ दिन पहले ही अमरीका और यूरोप के कई देशों में शो करके लौटे थे। उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। अमजद साबरी मशहूर साबरी ब्रदर्स के महान कव्वाल मकबूल साबरी के भतीजे थे। पचास और साठ के दशक में मकबूल और उनके भाई गुलाम फरीद साबरी की कव्वाल जोड़ी दुनिया भर में साबरी ब्रदर्स के नाम से जानी जाती थी। साबरी ब्रदर्स के नाम को अमजद साबरी आगे बढ़ा रहे थे। 

राहत फतेह अली खान के साथ गाने वाले थे कव्वाली
मॉडर्न जमाने के श्रोताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए अमजद साबरी अपनी कव्वाली को कोक स्टूडियो तक ले जाने की मुहिम में जुटे थे। कोक स्टूडियो के आगामी सीजन को लेकर साबरी बेहद उत्साहित भी थे। साबरी मशहूर गायक राहत फतेह अली खान के साथ कव्वाली गाने वाले थे। बताया जा रहा है कि कोक स्टूडियो 9 के लिए लाइनअप का खुलासा भी  होने ही वाला था लेकिन अब साबरी की मौत के बाद इसे टाल दिया गया है।

 
 
 
Advertising