पाकिस्तान ने फिर बढ़ाया वायु सीमा पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 01:11 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने अपनी वायु सीमा से भारतीय वाणिज्यिक विमानों के आवागमन पर लगाया गया प्रतिबंध 12 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान की वायु सीमा 12 जुलाई तक भारतीय वाणिज्यिक विमानों के आवागमन के लिए बंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि नया आदेश जारी होने तक वायु सीमा बंद रहेगी हालांकि पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में विमानों का परिचालन सामान्य तौर पर जारी रहेगा। पाकिस्तान ने फरवरी में बालाकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने पर भारतीय वायु सेना की कारर्वाई के बाद अपनी वायु सीमा बंद कर दिया था। उसके बाद से समय-समय पर वह इसकी अवधि बढ़ाता रहा है। इससे पहले प्रतिबंध की जो अवधि बढ़ायी गयी थी, वह रविवार को समाप्त हो गयी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News