Pakistan: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के 2 सदस्यों की गोली मारकर हत्या, मस्जिद से जुड़ा है मामला

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 10:03 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (JUD) के दो सदस्यों की एक अन्य प्रतिद्वंद्वी संगठन के सदस्यों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तब हुई जब दोनों ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करके एक मस्जिद से लौट रहे थे।

 

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को फैसलाबाद के जरांवाला चक 97 जिले में हुई, जो लाहौर से 130 किलोमीटर दूर स्थित है। जमात-उद-दावा के मारे गए दोनों सदस्यों की पहचान राशिद अली और शाहिद फारूक के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि घटना को प्रतिद्वंद्वी संगठन जमात अहले सुन्नत के सदस्यों ने अंजाम दिया है।

 

मृतक राशिद अली के भाई आसिफ ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के मन में अहले हदीस की मस्जिद बनाने को लेकर राशिद से दुश्मनी थी, क्योंकि वे इसे अपने संप्रदाय के लिए बनाना चाहते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News