पूरी दुनिया की नजर पाक पर, 1 अगस्त को होगी फैसले की घड़ी !

Sunday, Jul 30, 2017 - 02:18 PM (IST)

इस्लामाबादः इस समय पूरी दुनिया की नजर पाकिस्तान पर टिकी हुई है। पाक में 1 अगस्त को  फैसले की घड़ी होगी क्योंकि नवाज शरीफ की जगह  इस दिन पाकिस्तानी संसद एक नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी।  पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बेईमानी के आरोप में  नवाज  शरीफ (67) को अयोग्य ठहराते हुए उनके और उनके बच्चों के खिलाफ पनामा पेपर मामले में भ्रष्टाचार का मामला चलाने का आदेश दिया था। 

अदालत के फैसले के बाद शरीफ को प्रदानमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने सदन का नया नेता चुनने के लिए पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नैशनल असैबली की मंगलवार दोपहर 3 बजे  बैठक  बुलाई है। नैशनल असेंबली सचिवालय ने भी अलग से नएप्रधानमंत्री के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है।

नैशनल असेंबली के अध्यक्ष उसी दिन 3 बजे नामांकन पत्रों की जांच करेंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा करेंगे।  पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने फिलहाल शाहिद खाकन अब्बासी को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है लेकिन नवाज के भाई व पत्नी भी दावेदार माने जा रहे हैं।

Advertising