पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के आयात को स्वीकृति

Wednesday, Feb 01, 2017 - 05:29 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अपने यहां के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के दिखाए जाने पर लगी रोक आधिकारिक तौर पर हटा ली है। सरकारी समिति की आेर से कई संबंधित पक्षों से बातचीत और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बॉलीवुड फिल्मों को दिखाने की अनुशंसा करने के बाद भारतीय फिल्मों के आयात को स्वीकृति प्रदान की गई।

शरीफ की स्वीकृति के बाद सूचना मंत्रालय ने कल देर रात एक पत्र जारी किया कि सरकार ‘पाकिस्तानी सिनेमाघरांे में सभी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों :भारतीय फिल्मों सहित: को दिखाने की नीति को जारी रखने पर खुशी है।’  इस पत्र के अनुसार भारतीय फिल्म को आयात करने का इच्छुक कोई भी आयातक सूचना मंत्रालय से आग्रह करेगा और मंत्रालय इस मामले में वाणिज्य मंत्रालय से आगे कदम उठाने के लिए कहेगा।  सरकार की घोषणा के बाद पाकिस्तान के सिनेमाघरों में शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ और रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ के जल्द दिखाए जाने की उम्मीद है।  
 

Advertising