भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाक: बाजवा

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 12:43 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने आज कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को लेकर ‘‘सच्ची इच्छा’’ दिखाई है लेकिन इसके लिए दूसरी तरफ से भी पहल की जरूरत है। उन्होंने यहां ‘इंटरप्ले ऑफ इकोनॉमी एंड सिक्युरिटी’ विषय पर एक परिचर्चा में बोलते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान को राष्ट्रीय कार्य योजना पर आगे बढऩे के लिए एक व्यापक प्रयास की और उन कमजोरियों से पार पाने की जरूरत है जो खतरे का रूप ले सकती हैं।

 

सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारे बाहरी मोर्चे पर लगातार बदलाव जारी है। पूर्व में आक्रामक भारत और पश्चिम में एक अस्थिर अफगानिस्तान के साथ, क्षेत्र ऐतिहासिक बोझ एवं नकारात्मक प्रतिस्पर्धा के कारण बंधक बना हुआ है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News