PAK यूनिवर्सिटी में हुए हमले से डरे लोग , बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं (Pics)

Friday, Jan 22, 2016 - 11:16 AM (IST)

पेशावर:पाकिस्तान में बुधवार को चरसद्दा की बाचा खान यूनिवर्सिटी में हुए आतंकी हमले के कारण लोग इतना डर गए है कि अपने बच्चों को स्कूल तक भेजने के लिए तैयार नहीं हो रहे है और अपने बच्चों की सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रहे हैं । आपको बता दें दिसंबर 2014 में पेशावर के एक स्कूल में हुए आतंकी हमले में 132 बच्चों समेत 145 लोग मारे गए थे और बाचा खान यूनिवर्सिटी में हुआ आतंकी हमला भी कुछ वैसा ही था ।

लोगों का मानना है कि पाक आर्मी ने भी आतंकी हमले को रोकने की कुछ खास कोशिशें नहीं की ,इसलिए उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की गारंटी चाहिए । एक नागरिक नूर मोहम्मद खान के मुताबिक, "हम अपने बच्चों के लिए सिक्युरिटी की गारंटी चाहते हैं । कंटीले तार की बाड़ लगा देने से सुरक्षा नहीं हो जाती।" 

Advertising