पाक दूरसंचार अधिकारियों ने दी ट्विटर को प्रतिबंधित करने की चेतावनी

Thursday, Aug 16, 2018 - 02:13 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने  ट्विटर को चेताया है कि आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने के उसके निर्देश का अनुपालन नहीं करने के लिए देश में माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है।  पूर्व में भी कई ऐसी घटनाएं हुईं हैं जब पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया हो।

 देश में फेसबुक को एक बार 2008 में और फिर 2010 में प्रतिबंधित कर दिया गया था।  पाकिस्तान दूरसंचार अधिकरण (पीटीए) ने सितंबर 2012 में दो साल के लिए देश भर में यूट्यूब का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया था। डॉन न्यूज ने आज खबर दी कि पीटीए ने कैबिनेट सचिवालय पर सीनेट की स्थायी समिति को कल सूचित किया था कि एक ओर फेसबुक, यूट््यूब और अन्य सोशल मीडिया प्टेलाफॉर्म आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने के सरकार के आग्रह का अनुपालन कर रहे हैं वहीं ट्विटर इसे नहीं मान रहा।          
 

Isha

Advertising