पाकिस्तान ने प्रतिबंधित आतंकी समूहों के 121 सदस्यों को ऐहतियातन हिरासत में लिया

Thursday, Mar 07, 2019 - 10:06 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विभिन्न हिस्से में प्रतिबंधित समूहों के कुल 121 सदस्यों को ऐहतियातन हिरासत में लिया गया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर अपनी सरजमीं पर मौजूद आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बढ़े दबाव के बीच गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।

दो दिन पहले ही मंत्रालय ने कहा था कि जैश ए मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के बेटे और भाई सहित प्रतिबंधित आतंकी समूहों के 44 सदस्यों को ऐहतियाती हिरासत में लिया गया है। गृह मंत्रालय के सचिव आजम सुलेमान खान ने मंगलवार को कहा कि हमाद अजहर और मुफ्ती अब्दुल रउफ समेत अन्य को हिरासत में लिया गया है। हमाद मसूद अजहर का बेटा है जबकि रउफ उसका भाई है।         

 

Pardeep

Advertising